Instagram Influencer Kamal Kaur Bhabhi Death: कमल कौर भाभी के नाम से मशहूर सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर कंचन कुमारी की हत्या कर दी गई है। कंचन की लाश बुधवार देर रात बठिंडा-चंडीगढ़ राजमार्ग पर भुच्चो कलां में आदेश विश्वविद्यालय के पास खड़ी कार से बरामद हुई है। पुलिस इस मामले को ह्त्या से जोड़कर देख रही है और जांच में जुट चुकी है। बता दें कंचन कुमारी लुधियाना के लक्ष्मण नगर की निवासी है।
पुलिस जानकारी के मुताबिक, शव के साथ बरामद की गई गाड़ी भी कंचन की ही है। गाड़ी उसी के नाम पर ही रजिस्टर्ड है। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, कंचन सोशल मीडिया पर काफी लोकप्रिय रही है। वह अपने इंस्टाग्राम पर अश्लील कंटेंट को अक्सर विवादों में रहती थी। इसी वजह से उन्हें करीब 7 महीने पहले आतंकी अर्श डल्ला की तरफ से मारने की धमकी दी गई थी। कमल के इंस्टाग्राम पर 3 लाख 86 हजार से अधिक फॉलोअर्स हैं।
पुलिस ने बताया- जिस गाड़ी से लाश बरामद हुई है, वह घटनास्थल पर मंगलवार से ही खड़ी थी। कार से बदबू भी आने लगी थी। सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे है। संदेह है कि, कंचन की हत्या कहीं और की गई है और उसके शव को यहां छोड़ दिया गया। पोस्टमॉर्टम के बाद ही स्तिथि स्पष्ट होगी।
अर्श डल्ला का हुआ था ऑडियो वायरल
7 महीने पहले ही आतंकी अर्श डल्ला का ऑडियो वायरल हुआ था। इसमें वह इन्फ्लुएंसर कंचन कुमारी को धमकी देता हुआ सुनाई दे रहा था। उसने कहा था – सोशल मीडिया पर ये लड़की बहुत गंध फैलाती है, इससे पंजाब ख़राब हो रहा है। इसके परिवार में से एक भी मर जाएगा तो फर्क नहीं पड़ेगा।