नॉर्मल फ्रिज डेली 1 से 2 यूनिट बिजली खर्च करता है।

इस हिसाब से 30 दिन में खर्च 60 यूनिट हो जाता है।

प्रति यूनिट बिजली का रेट 8 रुपये है।

480 रुपये महीने का खर्च आ सकता है।

पुरे साल का 5760 रुपये खर्च आएगा।

लेकिन आपका फ्रिज इन्वर्टर टेक्नोलॉजी वाला है।

तो बिजली बहुत कम खर्च होती है।

300 से 350 रुपये प्रति महीना बिल आएगा।