शिव को सृष्टि का रचेता भी कहते है।
दुनियाभर में इनके मंदिर बने हुए है।
सभी लोग इनकी धूमधाम से पूजा करते है।
लोग अमरनाथ और केदारनाथ दर्शन के लिए जाते है।
लेकिन भक्त मंदिर के द्वार पर जाकर तीन बार ताली बजाते है।
तीन बार ताली बजाने का मतलब शिव को जगाना होता है।
ताली बजाने से भगवान उनकी प्रार्थना जल्दी सुनते है।
शिव जी को भोलेभंडारी भी कहते है।