किराड़ू के मंदिर को राजस्थान का खजुराहो कहलाता है।

लेकिन अंबिका मंदिर को भी मेवाड़ का खजुराहो कहलाता है।

किराड़ू मंदिर का निर्माण 1161 ई में हुआ था।

यह मंदिर अपनी स्थापत्य कला के लिए प्रसिद्ध है।

किराड़ू मंदिर बाड़मेर से 43 किलोमीटर दूर है।

यह मंदिर हाथमा गांव में बना हुआ है।

दूर-दूर से लोग इस मंदिर को देखने आते है।

इस मंदिर की सुंदरता लोगो को अपनी और आकर्षित करती है।