नई नाथ मंदिर को नाथ मंदिर भी कहते है।

यह मंदिर भगवान शिव को समर्पित है।

भगवान शिव का 350 साल पुराना मंदिर है।

यह जयपुर से 40-45 किलोमीटर दूर है।

नई नाथ मंदिर बांसखो गांव में स्थित है।

इस मंदिर का शिवलिंग स्वयंभू है।

एक राजा की तीन रानिया थी।

इसमें से एक रानी के संतान नहीं हो रही थी।

उस रानी ने भगवान शिव की पूजा की फिर उनको पुत्र हुआ था।

जिसे इसका नाम नईनाथ पड़ा है "नई रानी का नाथ"