प्रियंका ने अपने प्रोफेशनल जर्नी में आए बदलावों के बारे में बात करते हुए कहा- ‘ऐसा नहीं था कि मुझे अवसर दिए गए थे, बल्कि मौके मुझसे छीन लिए गए थे। इसलिए मुझे अपनी रणनीति बदलनी पड़ी। एक साल ऐसा भी था जब मेरी छह फिल्में लगातार फ्लॉप हो गईं। लोग मुझे कास्ट करने से डरने लगे क्योंकि फिल्म अच्छा प्रदर्शन नहीं करेगी। इसलिए हारने के डर से, मुझे अपनी कंफर्टेबल स्थिति को छोड़कर कुछ नया करने की कोशिश करनी पड़ी। मुझे अवसर बनाने पड़े। मेरे बदलाव कभी भी पसंद के आधार पर नहीं थे। वे काफी हद तक सर्वाइवल के लिए थे।
प्रियंका चौपड़ा हिन्दी फिल्म वाराणसी से करेगी वापसी
Priyanka Chopra will return with the Hindi movie Varanasi: बॉलीवुड और हॉलीवुड की मशहूर अभिनेत्री प्रियंकाचौपड़ा की अगली हिन्दी फिल्म वाराणसी आएगी। यह जनवरी 2027 मे ं रिलीज होने की उम्मीद है। इस फिल्म के जरिए प्रियंका लंबे समय बाद भारतीय सिनेमा में वापसी कर रही है।
तब और अब में बदल गई प्रियंका
अबू धाबी के एक कार्यक्रम में प्रियंका ने अपने फिल्मी करियर पर बेबाकी से बातें करते हुए कहा कि पहले ऐसा समय था, जब सारे आफर स्वीकार लेती थी, क्योकि अवसर मिलना बड़ी बात है। यही कारण रहा कि लगातार यात्रा करती रही और परिवार के कई जरूरी पलों को मिस किया क्योंकि काम ठुकराना मेरे लिए कोई विकल्प ही नहीं था। शुरुआती फेज में उनके पास ना कहने का प्रिविलेज नहीं था और उनसे अवसर छीन लिए गए थे। अब मुझे चुनने का अधिकार है। अब मैं सोच-समझकर हां कहती हूं। मैं फायदे और नुकसान का आकलन करती हूं। मैं अपने परिवार, अपनी मेंटल पीस और अपने लॉन्ग टर्म होने वाले प्रभाव के बारे में सोचती हूं। इसी तरह आप अपने फ्यूचर के ऑप्शन को सुरक्षित रख सकते हैं।’
छह फिल्में लगातार फ्लाप रहने के बाद मुझसे डरने लगे
Leave a Comment