Chetna Rescue Operation:राजस्थान में एक के बाद एक बोरवेल हादसे की वजह से कई मासूम बच्चो की सांसें थम गई है और इन्ही बच्चो में से एक है कोटपुतली में रहने वाली 3 की बच्ची चेतना जिसे बोरवेल में गिरे हुए 10 दिन हो गए है लेकिन अभी तक प्रशासन उससे बहार नहीं निकला सखा है, अब 10 बीत जाने के बाद चेतना के घर वालो की उम्मीद भी टूटती नज़र आरही है.
ये भी पढ़े 150 फ़ीट गहरे बोरवेल में गिरी साढ़े तीन साल की बच्ची, जारी रेस्क्यू ऑपरेशन
NDRF जवानों से हुई बड़ी चूक
लगतार प्रियासो के बाद भी NDRF के हाथ खली है, 10वें दिन चेतना को बचाने के लिए NDRF के जवान 170 फीट गहरे गड्ढे में उतरकर सुरंग खोद रहे थे लेकिन यह भी उनसे एक बड़ी चूक हुई, दरसअल 10 फीट लंबी सुरंग की खुदाई पूरी हो चुकी है लेकिन इतनी खुदाई के बाद मालूम हुआ की जिस दिशा में सुरंग खोदी है वो दिशा ही गलत है. अब NDRF जवानो की इस चूक के साथ ही चेतना के सुरक्षित बहार आने की उम्मीद भी धुंधली हो गई है.
चेतना को बचने की कोश्शि हो रही नाकाम
बता दे चेतना के लिए चलाया जा रहा रेस्क्यू ऑपरेशन शायद राजस्थान में अब तक के सबसे लंबे रेस्क्यू ऑपरेशन में से एक है. 23 दिसंबर की दोपहर को चेतना अपने पिता के खेत में खेलते समय वह हुए 700 फीट गहरे बोरवेल में गिर गई और 150 फिट की गहराई पर फंस गई, जिसके बाद से ही रेस्क्यू ऑपरेशन के जरिए उसे करीब 120 फीट की गहराई पर बाहर निकला गया लेकिन उसके बाद से की गई सभी कोशिशें नाकाम रही।