Pushpa 2 : सुपरस्टार अल्लू अर्जुन और रश्मिका मंदाना की फिल्म ‘पुष्पा 2’ ने सिनेमाघरों में दस्तक दे दी है। फिल्म को देखने के लिए सिनेमाघरों में फैंस का जनसैलाब उमड़ रहा है। लेकिन 4 दिसंबर को हुई घटना ने हर किसी को हिलाकर रख दिया। अल्लू अर्जुन की एक झलक पाने के चलते एक महिला की मौत हो गई।
दरअसल, हैदराबाद में फिल्म ‘पुष्पा 2’ का प्रीमियर रखा गया। प्रीमियर के दौरान हजारों की संख्या में फैंस संध्या थिएटर पहुंचे। लेकिन यहां भीड़ को संभालना तब मुश्किल हो गया जब अल्लू अर्जुन और रश्मिका वहां पहुंचे। दोनों की एक झलक पाने के लिए भीड़ बेकाबू हो गई और एक महिला की मौत हो गई। इस दौरान दो अन्य भी घायल हो गए। ऐसे में पुलिस को हालात पर काबू पाने के लिए लाठीचार्ज करना पड़ा।
दिलसुखनगर की रहने वालीं रेवती अपने पति भास्कर और अपने दो बच्चों श्री तेज (9) और संविका (7) के साथ फिल्म का प्रीमियर शो देखने आई थीं। लेकिन ज्यादा भीड़ के बीच रेवती और उनके बेटे श्री तेज बेहोश हो गए। पुलिस ने घटना की जानकारी देते हुए बताया, ‘पीड़ित 39 वर्षीय महिला संध्या थिएटर में बेहोश हो गई थीं और उन्हें इलाज के लिए अस्पताल लाया गया। हालांकि, वहां पहुंचने पर डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।