Anupam Kher Share a Video Between India Pakistan War:भारत और पाकिस्तान के बिच अभी तनाव का महौल है। क्योकि 22 अप्रैल को कश्मीर के पहलगाम में 26 मासूम लोगो को जान से मर दिया था। जिस कारण भारत ने ऑपरेशन सिंदूर लॉन्च किया। जिसे भारत की सीमा पर बार बार में हमले हो रहे है।
अनुपम खेर ने किया वीडियो शेयर
बॉलीवुड के जाने-माने अभिनेता अनुपम खेर ने 8 मई को सोशल मिडिया पर एक वीडियो शेयर किया था। जिसमें जम्मू के आस-पास में रात में माके और रोशनी दिख रही है। यह धमाके भारत की एयर डिफेंस सिस्टम S-400 के माध्यम से हुआ था।
पाकिस्तान ने भारत के बहुत इलाकों में जम्मू एयरपोर्ट, सांबा, आर.एस. पुरा और अर्निया – को निशाना बनाकर मिसाइलें छोड़ने का इरादा था, लेकिन भारत की मजबूत S-400 सिस्टम ने उनकी सभी मिसाइलों को मिट्टी में मिला दिया। इसी वजह से किसी को भी चोट नहीं आई और किसी को भी कुछ भी हानि नहीं हुई है।
अनुपम ने बताए जम्मू के हालात
अनुपम खेर जोकी जम्मू से है। उन्होंने बताया है की उनको यह वीडियो उनके भाई सुनील खेर ने भेजा है। उन्होंने ने कहा-“मेरे कजिन भाई सुनील खेर ने अपने जम्मू के घर से मुझे ये वीडियो भेजा है। मैंने उन्हें तुरंत फोन कर पूछा कि सब ठीक है या नहीं? तो वो मुस्कुराकर बोले- ‘भैया! हम भारत में है! हम हिंदुस्तानी है। हमारी सुरक्षा भारतीय सेना और माता वैष्णो देवी कर रही हैं। आप टेंशन मत लो। वैसे भी कोई भी मिसाइल हम जमीन पर नहीं लगने दे रहे। जय माता की! भारत माता की जय।'”
अनुपम खेर के इस वीडियो ने सोशल मीडिया पर वबाल मचा दिया है। और लोग जम्मू के लोगों की तारीफ कर रहे है। यह हमला ऑपरेशन सिंदूर के एक दिन पहले का है। यह भारत के मासूम लोगों को पाहलगाम में मारा गया था इस लिए हुआ है क्योकि भारतीयों को यह बर्दाश्त नहीं हुआ।