PV Sindhu: भारतीय बैडमिंटन चैंपियन पीवी सिंधु अपने मंगेतर वेंकट दत्ता साई के साथ शादी के बंधन में बंध गईं। इस शादी में केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत भी शामिल हुए। शादी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही हैं।बता दे शादी से पहले दोनों ने 14 दिसंबर को सगाई की थी, जिसकी जानकारी सिंधु ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर दी थी।
इस शादी में भारतीय संस्कृति और परंपराओं की झलक देखने को मिली।वही जोधपुर के सांसद ने अपने आधिकारिक ‘एक्स’ हैंडल पर शादी की पहली तस्वीर शेयर की। उन्होंने लिखा, “पिछली शाम हमारी बैडमिंटन चैंपियन ओलंपियन पीवी सिंधु और वेंकट दत्ता साई की शादी में शामिल होकर उन्हें नई जिंदगी के लिए शुभकामनाएं दीं।”
बता दे वेंकट दत्ता साई का करियर क्रिकेट से भी जुड़ा रहा है। उन्होंने अपनी शुरुआत JSW कंपनी में इंटर्न के तौर पर की थी और बाद में वहां कंसल्टेंट बने। इसी दौरान, उन्होंने JSW की IPL टीम दिल्ली कैपिटल्स का काम भी संभाला। वेंकट ने एक बार कहा था, “मेरी फाइनेंस और इकोनॉमिक्स की पढ़ाई IPL टीम संभालने के काम के आगे छोटी लगती है, लेकिन इन दोनों से मैंने बहुत कुछ सीखा।”