Atheist Krishna: नास्तिक कृष्णा ने सोशल मीडिया की दुनिया में अपनी एक अलग ही पहचान बना रखी है। लेकिन दुःख की बात यह है कि नास्तिक कृष्णा अब हमारे बीच में नहीं रहें। नास्तिक कृष्णा के निधन से उनके फॉलोअर्स, दोस्त और फैंस को बड़ा धक्का लगा है।
एक सोशल मीडिया यूज़र के अनुसार, नास्तिक कृष्णा ने उन्हें 10 जुलाई को संदेश भेजकर बताया था कि उन्हें निमोनिया हो गया है, उनके फेफड़ों में पानी भर गया है और उन्हें ऑपरेशन करवाना होगा। उन्होंने कहा, “अगर मैं इससे बच गया तो यह चमत्कार होगा।” अब बुधवार के दिन यूज़र को संदेश मिला, जिसमे बताया गया था कि नास्तिक कृष्णा का निधन हो गया है।
एक यूज़र की पोस्ट के अनुसार, नास्तिक कृष्णा की तबियत कुछ समय से ठीक नहीं थी। उन्हें सर्जरी की जरूरत थी, लेकिन कृष्णा को निमोनिया हो गया था। जिस कारण से उनकी हालत खराब हो गई थी। एक व्हाट्सएप चैट में उनके भाई ने बताया है कि कृष्णा का 23 जुलाई को सुबह 4:30 बजे निमोनिया के कारण निधन हो गया।
अक्षय कुमार ने एक वीडियो शेयर करते हुए नास्तिक कृष्णा के काम की तारीफ की थी। उन्होंने कहा था- हाय कृष्णा, मैं अक्षय बोल रहा हूं। मेरे कुछ दोस्त आपके बारे में जानते हैं और आपके कंटेंट को फ़ॉलो करते हैं। उन्होंने मुझे बताया कि आप अपने फ़ोटोशॉप कौशल से लोगों के चेहरों पर मुस्कान लाने के लिए कितना अद्भुत काम करते हैं। और हाल ही में मैंने आपका एक मीम हमारे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को दिखाया और वे भी खूब हंसे… आपको ढेर सारी दुआएं मिलेंगी। ऐसे ही बने रहिए, कृष्णा।
हम आपको बता दें कि कृष्णा का टैलेंट सिर्फ हास्य तक सीमित नहीं था। वह पुरानी, धुंधली या फटी हुई तस्वीरों को इस तरह जीवंत बना देते थे कि लोग भावुक हो जाते थे। उनके द्वारा एडिट की गई कई तस्वीरें इंटरनेट पर वायरल होती थीं।