John Abraham said Dog is God:जॉन अब्राहम जानवरो से बहुत प्यार करते है। और यह बात सबको पता है। जॉन अब्राहम हमेशा ही सोशल मीडिया हो या फिल्म के इवेंट सब जगहों पर जानवरों को लेकर बातें करते रहते हैं।
लेकिन इस बार उन्होंने कुछ ऐसा बोल दिया जिसे सभी लोग बहुत ज्यादा हैरान है। और उनके ऊपर भड़क रहे है। कुत्तों के प्यार में जॉन अब्राहम इतने पागल हो गए है की उन्होंने कुत्तों को भगवान तक बोल दिया है। जिस कारण से उनका यह वीडियो आग की तरह फैल रहा है। उन्होंने वीडियो में DOG को GOD बोल दिया है।
कुत्तों को बनाया भगवान
जॉन अब्राहम ने कहा- ”ईमानदारी से कहूं तो मैं एक नास्तिक हूं, लेकिन मेरा भरोसा इस बात पर है कि अगर धरती पर कोई भगवान है तो वे कुत्ते हैं। ये मेरा निजी मानना है और मैं उनकी पूजा करता हूं। मैं हर जानवर की पूजा करता हूं, जब मैं जानवरों को देखता हूं तो सोचता हूं कि इनसे क्या सीख सकता हूं। कुत्ते आपके साथ स्पेशली काफी अच्छे होते हैं भले ही आप उनके साथ कैसा भी व्यवहार करें।”
जॉन अब्राहम पर भड़के लोग
जॉन अब्राहम के इस बयान पर लोगों ने लिखा है- ”क्या कुछ भी भौंक देते हैं ये लोग।” एक ने लिखा, ”वो बकवास कर रहा है।” एक ने लिखा, ”बेवकूफ डॉग को किसने बनाया उसके बारे में बात कर।” एक ने लिखा, ”ये लोग कुछ भी कह सकते हैं।” एक ने लिखा, ”वो अपने पिता के बारे में बात कर रहा है।” एक ने लिखा, ”कैसी मूर्खतापूर्ण बात कही है।” एक ने लिखा, ”तो इसको कुत्ते ने बनाया है।”