Karan Johar Cannes Film Festival Look:फिल्ममेकर करण जौहर फिल्मो के साथ साथ ही फैशन स्टेटमेंट से हर किसी को अपनी तारीफ करने पर मजबूर कर देता है। करण हमेशा से ही फैशन में ज्यादा ध्यान देते है। लेकिन अब कान्स फिल्म फेस्टिवल में करण जौहर ने भी एंट्री कर लिए है। जिसे उनकी तस्वीरें और वीडियो सोशल मिडिया पर आग की तरह फैल रहे है। लेकिन करण जौहर के लुक ने तो सबको हैरान कर दिया है।
कान्स फिल्म फेस्टिवल में करण जौहर ने डिजाइनर्स कपड़ों के साथ साथ बेहद खूबसूरत एसेसीरीज भी कैरी किया था। और फोटोशूट के समय हसीनाओ की तरह लटके-झटके करते नजर आरहे है। जिसे उनके फोटोज और वीडियो सोशल मिडिया पर आग की तरह फैल रही है। इन तस्वीरों में करण जौहर बेहद अच्छे लग रहे है। तमाम बॉलीबुड के सितारों ने भी जमकर कमेंट्स किये है।
करण जौहर ने एक मिडिया इंटरव्यू में कहा है-उन्होंने एक इंटरव्यू के दौरान कहा कि मैं ‘बॉडी डिस्मॉर्फिया’ की परेशानी से जूझ रहा हूं। इस परेशानी के कारण मैं स्वीमिंग पूल में भी नहीं जा पाता। मैंने इससे उबरने की काफी कोशिश की लेकिन अब तक मुझे सफलता नहीं मिली है। इस परेशानी के कारण ही मैं अपने साइज से बड़ा कपड़े पहनता हूं। भले ही मैं अपना कितना भी वजन कम कर लूं। लेकिन यह परेशानी मेरा पीछा नहीं छोड़ रही है। मुझे हमेशा फिल होता रहता है कि मैं मोटा दिख रहा हूं।