NTR Reaction on War 2 Teaser:साउथ से लेकर नॉर्थ तक के लोगो के दिनों पर कब्जा कर रखा है एनटीआर ने, जिन्हें लोग प्यार से “मैन ऑफ द मासेस” कहते है। एनटीआर ने फिल्म वॉर 2 से यह साबित कर दिया है की, वह वाकई एक पैन इंडिया सुपरस्टार हैं। क्योकि उनकी एक्टिगं ने लोंगो के दिलो में एक अलग ही जगह बना ली है।
लेकिन जब से वॉर 2 का टीजर रिलीज़ हुआ है, तब से तो एनटीआर की चर्चा चारों और हो रही है। उन्होंने अपनी दमदार एक्टिगं से सोशल मीडिया पर बवाल मचा रखा है। जिसे उनको देशभर से प्यार मिल रहा है।
एनटीआर कहते है- “एक अभिनेता होने की सबसे बड़ी ख़ुशी की बात यह होती है की उनको बिना सवार्थ के प्यार मिलता है। जोकि एक बेहद कीमती चीज है, जिस कारण में खुद को किस्मत वाला मानता हूं की वॉर 2 फिल्म से मुझे दुनियाभर से प्यार मिल रहा है। इस फिल्म ने तो मेरी जिंदगी को एक नया ही मोड़ दिया है।”
एनटीआर ने आगे कहा- “वॉर 2 फिल्म का मेरा किरदार मुझे बेहद पसंद है। जब आप अपने ही किरदार में भावनाएं, ऊर्जा और इतनी गंभीरता डालते हैं, तो हमें बेहद ख़ुशी मिलती है। जो हम शब्दों में बयां नहीं की जा सकती”
“वाईआरएफ स्पाय यूनिवर्स ने सिनेमा और बॉक्स ऑफिस के नए मापदंड तय किए हैं, जिसे मुझे ख़ुशी है की हमारी फिल्म की शुरुआत इतने जबरदस्त रही है। लेकिन अब सबका इंतजार खत्म हो चूका है, क्योकि 14 अगस्त को यह फिल्म रिलीज होगी और सबका पागलपन भी देखने को मिलेगा”
वॉर 2 फिल्म को आदित्य चोपड़ा और अयान मुखर्जी द्वारा निर्देशित किया गया है। यह फिल्म 14 अगस्त, 2025 को हिंदी, तमिल और तेलुगु भाषा में रिलीज होगी, और कियारा आडवाणी इसकी प्रमुख भूमिका में नजर आएंगी।