Shahrukh Khan:शाहरुख खान और गौरी खान की लव स्टोरी तो बेहद कमाल की है। शाहरुख खान ने स्टार बनने से पहले ही गौरी खान खान से शादी कर ली थी। लेकिन इन दोनों ने अपने रिश्ते को बहुत अच्छे से समाला है।
बहुत कम लोग यह जानते है कि गौरी खान आज भी अपना धर्म फॉलो करती हैं लेकिन शाहरुख खान के साथ में रहकर वो अपना घर बहुत अच्छे से चला रही है। कुछ समय शाहरुख खान के अफेयर्स के बारे में खबरे सामने आ रही थी। लेकिन फिलहाल अब सब सही चल रहा है।
लेकिन शाहरुख खान का एक पुराना वीडियो वायरल हो रहा है। जिसमें शाहरुख ने कुछ ऐसा कहा था की वहां बैठे सभी लोग परेशान हो गए थे। शाहरुख खान मुस्लिम हैं और गौरी खान.. लेकिन क्या वो बिरयानी बना लेती हैं, शाहरुख खान ने गौरी से ईद को लेकर कई बातें कही थीं।
मैं नमाज पढ़ूंगा
शाहरुख खान इस दौरान प्रेस कॉंफ्रेंस में थे, और लोंगो से बातें कर रहे थे। शाहरुख खान ने कहा- ”हम ईद में नमाज पढ़ेंगे और हम कोशिश कर रहे हैं कि गौरी हमारे लिए बिरयानी बनाए।” इसके बाद गौरी कहती हैं, ”इंशाअल्लाह।” लेकिन उनका यह वीडियो आग की तरह वायरल हो रहा है। पर उनका यह वीडियो कितना पुराना है, इसका कोई अंदाजा नहीं लगा सकता है।
क्या-क्या बोले लोग
शाहरुख गौरी के इस वीडियो पर लोगों ने रिएक्ट किया है। एक ने लिखा है, ”अंधभक्त आते ही होंगे।” एक ने लिखा, ”यार शायद हमें भी ऐसा ही प्यार मिल जाएगा।” एक ने लिखा, ”अंधभक्तों की आईडी के दिन मीट की दुकान बंद करने लगे हैं।” एक ने लिखा, ”ये पूरे मौलाना और मौलानी बन रहे हैं।” एक ने लिखा, ”गौरी है इसीलिए तो स्टार है नहीं तो तू वही भिखारी रहता है दिल्ली का।”