South cinema star Vijay Deverakonda Upcoming Movies Kingdom VD14 svc59 know details:‘अर्जुन रेड्डी’,‘लाइगर’ और ‘खुशी’ जैसे बेहतरीन फिल्मों के लीड एक्टर विजय देवरकोंडा इन दिनों बहुत ज्यादा सुर्खियों में है। विजय देवरकोंडा की पिछली रिलीज फिल्म द फैमिली स्टार थी जो अप्रैल 2024 को रिलीज हुई थी। लेकिन विजय की आने वाली फिल्मों में तीन नाम शामिल हैं जिसनमे से एक रिलीज डेट भी सामने आ गई है।
विजय देवरकोंडा मूवी किंगडम 30 मई को रिलीज होने वाली थी। लेकिन अब इसकी डेट आगे बढ़ने वाली है। अब इनकी आने वाली फिल्मे ‘वीडी 14’ और ‘एसवीसी59’ हैं। जिसके पोस्टर्स रिलीज हो चुके है।
विजय देवरकोंडा नई फिल्मे
विजय के एक्शन से लेकर रोमांस तक,हर अंदाज को लोग बेहद पसंद करते है। साउथ के फेमस अभिनेता विजय देवरकोंडा की आने वाली तीन फिल्में हैं
‘किंगडम’
‘किंगडम’ फिल्म के निर्देशन गौतम तिन्नानुरी है, यह फिल्म 30 मई को रिलीज होने वाली थी। लेकिन अब इसकी रिलीज डेट आगे बढ़ाने की जानकारी सामने आ रही है। ये एक तेलुगू फिल्म है और इसे रिलीज भी तमिल और हिंदी भाषा में किया जायेगा।
‘वीडी 14’
‘वीडी 14’ के निर्देशन राहुल संकीर्तयान है, इस फिल्म का पोस्टर भी विजय देवकोंडा ने शेयर कर दिया है। जिसमे वो तपस्या करते हुए दिख रहे है। और इसके बारे में अभी तक ज्यादा जानकारी नहीं मिली है।
‘एसवीसी 59’
विजय देवरकोंडा की दूसरी फिल्म ‘एसवीसी 59’ है। इस फिल्म का डायरेक्शन रवि किरण कोला कर रहे हैं, जो तेलुगू भाषा के अलावा फिल्म, तमिल और मलयालम भाषाओं में रिलीज होगी। इसकी रिलीज डेट के बारे में अभी तक कोई जानकारी नहीं है।