Tej Pratap Yadav:बिहार के अंदर तो इस समय तहलका मचा हुआ है। और आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव अपने ही बेटे से बहुत ज्यादा परेशान है। बार-बार में उनकी निजी जिंदगी के बारे में ढेरों किस्से सामने आ रहे हैं।
कभी पहली पत्नी ऐश्वर्या के साथ तलाक की खबरें आती है तो कभी गर्लफ्रेंड अनुष्का यादव के वीडियो वायरल होते है। लेकिन अब उनके बारे ऐसी बात सामने आ रही है, जिससे सभी लोग बहुत ज्यादा हैरान हो गए है।
सोशल मिडिया रिपोस के मुताबिक पता चला है तेज प्रताप यादव का संबंध किसी और से भी है। इसका खुलाशा सोशल मीडिया पर हुआ है, क्योकि तेज प्रताप यादव का एक स्क्रीन शॉट वायरल हो रहा है। लेकिन हम इस बात की पुष्टि नहीं करते है।
अनुष्का यादव कर रही थी। किसी से बात
वायरल हो रही इस चैट से पता चल रहा है। कि अनुष्का यादव किसी लड़की से बात करती नजर आ रही है। अनुष्का यादव जिस लड़की से बात कर रही है उनका नाम नीशु सिन्हा है। चैट में अनुष्का कहती है, “ये और निशु सिन्हा मालदीव जा रहे हैं।” अनुष्का ने ये भी लिखा, “हमको मीडिया में बताना होगा लेकिन मैं अभी एडमिट हूं।”
अनुष्का से चैट पर बात करने वाला शख्स पूछता है, “ये मतलब कौन।” अनुष्का बताती हैं, “तेज प्रताप यादव।” इसके बाद अनुष्का कहती हैं, “ये लोग 17 को निकल रहे हैं। 23 को वापस लौटेंगे, न्यूज अब चलेगी।” लेकिन इस चैट ने तो चारों और आग ही लगा रखी है।