Users Said Witch of Actress Kalki Koechlin:क्ट्रेस और राइटर कल्कि केकलां, किसी भी मुद्दे पर बोलने से पहले एक भी बार नहीं सोचती है। उनको थोड़ा भी डर नहीं लगता है। जिसे वह अपनी बात सबके सामने आसानी से बोल देती है। फिर चाहें वो उनकी पेग्नेंसी को लेकर हो या उनकी शादीशुदा जिंदगी के बारे में, उन्होंने बताया था की मैंने मेरी बच्ची को बहुत अलग तरिके से जन्म देने का फैसला किया था।
कल्कि ने वॉटरबर्थ के जरिए दिया बेटी को जन्म
कल्कि की बेटी का जन्म 7 फरवरी, 2020 को हुआ था, कल्कि ने अपनी बेटी को वॉटरबर्थ के जरिए पैदा किया था, कल्कि ने यह बात मिडिया इंटरव्यू में बताई थी, की उन्होंने वॉटरबर्थ को अपना मजबूत सपोर्ट दिया। और वॉटरबर्थ माँ और बच्चे दोनों के लिए ही बहुत अच्छा होता है।
वॉटरबर्थ के बताए अनेक फायदे
कल्कि ने कहा-“वॉटरबर्थ के बारे में लोगों को पता होना चाहिए, इससे बच्चों को कम चोट लगने के आसार होते हैं और उन्हें इंफेक्शन भी कम होता है। मांओं के लिए भी इस प्रोसेस के जरिए रिकवरी प्रोसेस आसान हो जाता है। उन्होंने आगे कहा कि मेरा माननाहै कि नैचुरल बर्थ के लिए यह प्रोटोकॉल होना चाहिए।”
लोगों को बताया चुड़ैल
वॉटरबर्थ से जुडी बातें कल्कि ने बताई थी। कल्कि ने माना की वॉटरबर्थ बहुत जगहों पर आज भी नार्मल नहीं है। कल्कि ने कहा– “कुछ लोग आज भी इसे एक कलंक मानते हैं” उन्होंने कहा कि कुछ लोग इस पद्धति को अजीब मानते हैं या इसे किसी कल्ट से जोड़कर देखते हैं या इसे “चुड़ैल प्रथा” कुछ लोग तो वॉटरबर्थ को गलत मानते है। और वॉटरबर्थ को “चुड़ैल प्रथा” भी कहते हैं।
17 घंटे तक झेलना पड़ा दर्द
कल्कि ने अपनी प्रेग्नेंसी को याद करते हुए कहा- “मैं 17 घंटे तक प्रसव पीड़ा में रही। आखिरकार, मैं थक गई थी और मैंने उनसे रिक्वेस्ट की कि वे किसी भी तरह से बच्चे को बाहर निकाल दें। लेकिन वे मेरे साथ रहे, मेरा हौसला बढ़ाया और कहा- ‘तुम इतनी दूर आ गई हो, अब तुम्हें नैचुरल वॉटरबर्थ देना होगा।’ एक घंटे बाद, सप्पो का जन्म हुआ।”