Solar Air Conditioner – Solar Ac, Summer Tips: आप भी अगर गर्मी के सीजन में AC खरीदने का प्लान कर रहे है, तो यह खबर आपके लिए हैं। हम आपको सोलर AC के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसमें आपको एक बार निवेश करना हैं उसके बाद आपको बिजली बिल से छुटकारा मिल जाएगा। चलिए जानते है इस बारे में विस्तार से-
गर्मी का सीजन आ चुका है। मैदानी इलाकों में दिन में बहुत तेज धूप निकलने लगी है। लोगों ने घरों में पंखा और AC चलाना शुरू कर दिया है। गर्मी में एसी और पंखा चलाने से राहत मिलती है, लेकिन बिजली का बिल बहुत भारी पड़ जाता है। अब मार्केट में एक AC भी मौजूद है, जिसे पूरी रात चला कर आप बिजली का बिल शून्य कर सकते है। इस AC का नाम है सोलर एसी। आइए इस AC के बारे में हम आपको विस्तार से समझा देते है।
ये हैं सोलर AC
सोलर एसी के नाम से पता लग रहा है की इस AC का संबंध सौर ऊर्जा से होगा। ऐसी AC जो सोलर से चलती हो, उसे सोलर AC कहते है। इसका मतलब यह ये की इस AC में बिजली की जरूरत नहीं होती है। यह सूर्य की रोशनी में चार्ज होती है। फिर इसके बाद रात भर चलती है। सोलर पैनल और बैटरी से इस AC को चलाया जाता है। सौर AC को सीधे पैनल से कनेक्ट करते है। यह सोलर AC दो तरीके से चलती है।
पहला तो ऑन ग्रिड और दूसरा ऑफ ग्रिड मोड, ऑफ ग्रिड मोड में रात के समय AC चलाने के लिए बैटरी की जरूरत होती है और जब बैटरी सिस्टम काम नहीं करेगा, तब AC नहीं चलती है। वहीं पर, ऑन ग्रिड मोड में सोलर पैनल सीधे AC से कनेक्ट होता है और इसमें इन्वर्टर की जरूरत नहीं पड़ती है।
क्या हैं सोलर AC के फायदे
सोलर AC में AC और पैनल को खरीदने के लिए आपको एक बार पैसा लगाना पड़ता है। आपको इलेक्ट्रिक AC में बिल देना पड़ता है। जब गर्मियों में आप रात-दिन AC सी चलाते है, तब ऐसे में आपको इलेक्ट्रिक पर पैसा खर्च करना होता है, लेकिन आपको सोलर AC में ज्यादा मेंटेनेंस कि जरूरत नहीं होती है।