Gurugram News: भारतीय उद्योग परिसंघ (सीआईआई) की एक महत्वपूर्ण बैठक बीते रोज गुरूग्राम में आयोजित की गई। बैठक के दौरान उद्योगों से संबंधित विभिन्न समस्याओं पर विस्तृत चर्चा हुई। साथ ही उनके समाधान को लेकर संबंधित विभाग के अधिकारियों को सूचित करवाने पर विचार-विमर्श हुआ। इसके उपरांत सीआईआई के चेयरमैन की नियुक्ति को लेकर भी गहन मंथन किया गया। जिसके पश्चात सर्वसहमति से ‘विनोद बापना’ के नाम पर मुहर लगी।
विनोद बापना सीआईआई गुरूग्राम जोन के नए चेयरमैन (New Chairman of CII Gurugram Zone Vinod Bapna) बन गए। बता दें, इससे पहले विनोद बापना सीआईआई गुरुग्राम जोन के वाईस चेयरमैन भी रह चुके है। वर्तमान में वह कैपेरो मारूती (Caparo Maruti) के सीईओ भी है।
नई जिम्मेदारी मिलने पर विनोद बापना ने कहा-
“उनका उद्देश्य हमेशा से उद्योग जगत से जुड़ी समस्याओं का प्राथमिक तौर पर लेकर समाधान करना रहा है। लेकिन, अब उनकी जिम्मेदारी और बढ़ गई है। इसलिए वह अब पहले से अधिक तत्परता से कार्य करेंगे। वे अब औद्योगिक क्षेत्र में ट्रैफिक जाम की समस्या, बरसाती पानी की निकासी, गंदगी की समस्या के समाधान सहित अन्य समस्याओं को जोर-शोर से उठाएंगे। साथ ही संबंधित विभागों के अधिकारियों के समक्ष उद्योग जगत से जुड़ी समस्याओं को रखेंगे। वह संबंधित विभागों के अधिकारियों के माध्यम से समस्याओं को समाधान करवाएंगे। इससे औद्योगिक इकाईयां बिना किसी रूकावट के काम कर सकेंगी।”