Jaipur News: जिले की मानसरोवर विस्तार स्थित मुहाना बस्ती में बच्चों को उनके अच्छे व्यवहार के लिए सम्मानित किया गया। अच्छाई संस्था द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम में बालक बालिकाओ को अच्छे व्यवहार, आत्म सम्मान और सीखने की क्षमता को बढ़ावा देने के उद्देश्य से सम्मानित किया गया।
संस्था अध्यक्ष विनीत शर्मा ने बताया कि, सबसे अच्छे व्यवहार व सीखने की क्षमता के लिए बस्ती बालिका कविता राणा व अन्य 25 बच्चो को मेडल्स से सम्मानित किया। इस दौरान उन्हें अच्छे व्यवहार जैसे आभार प्रकट करना, गलती करने पर क्षमा मांगना, दूसरो की सच्ची प्रशंसा करना आदि गुण सिखाए गए। इस दौरान मौजूद टीम मेंबर को भी सम्मानित किया गया। इस दौरान विनीत शर्मा, धीरेश जैन, सुशील जैन, रागिनी शर्मा, मनीष स्योरण आदि मौजूद थे। समाजशास्त्री डॉ सरोज जाखड़ भी इस मौके पर मौजूद रहे।