Jaipur News: प्रदेशिक परिवहन विभाग द्वारा संचालित राज्य सड़क सुरक्षा जागरूकता अभियान के अंतर्गत आज दिनांक 23 को जयपुर में सड़क सुरक्षा विषय पर पेंटिंग/चित्रकला प्रतियोगिता एवं सड़क सुरक्षा जागरूकता रथ का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य विद्यार्थियों एवं आम नागरिकों में यातायात नियमों के प्रति जागरूकता विकसित करना रहा। इस अवसर पर अग्रसेन पब्लिक स्कूल के विद्यार्थियों ने सड़क सुरक्षा विषय पर आधारित रचनात्मक ड्राइंग एवं पेंटिंग प्रस्तुत कीं। बच्चों की कलाकृतियों के माध्यम से हेलमेट पहनने, सीट बेल्ट लगाने, ज़ेब्रा क्रॉसिंग का पालन, ट्रैफिक सिग्नल का सम्मान एवं सुरक्षित वाहन संचालन जैसे महत्वपूर्ण संदेश प्रभावी ढंग से प्रदर्शित किए गए। कार्यक्रम के अंतर्गत प्रातः 9:30 बजे अग्रवाल कॉलेज के बाहर से सड़क सुरक्षा जागरूकता रथ का शुभारंभ किया गया।
यह जागरूकता रथ अग्रवाल कॉलेज से प्रारंभ होकर रामगंज बाजार, घाट गेट होते हुए हवा महल तक पहुँचा, जहाँ रथ के माध्यम से आमजन को हेलमेट एवं सीट बेल्ट अनिवार्य रूप से पहनने, तेज गति से वाहन न चलाने तथा यातायात नियमों का पालन करने का संदेश दिया गया। मार्ग में बड़ी संख्या में नागरिकों ने रथ अभियान को देखा और जागरूकता संदेशों को सराहा। कार्यक्रम में मोटर व्हीकल इंस्पेक्टर प्रभात रंजन, पवन कुमार, हीना वाधवानी, प्रेम सुधा कोठारी, पूजा सैनी, दीपक कोठारी, दिव्यांशी वाधवानी एवं प्रियांशु वाधवानी सहित अभियान से जुड़े अनेक प्रतिनिधि उपस्थित रहे।
वक्ताओं ने सड़क सुरक्षा को जीवन सुरक्षा से जोड़ते हुए कहा कि थोड़ी सी सावधानी कई कीमती जिंदगियाँ बचा सकती है।कार्यक्रम की समस्त कोऑर्डिनेशन “दिव्यांशी जन सेवा संस्थान, राजस्थान” द्वारा की गई। संस्थान के कुशल समन्वय एवं मार्गदर्शन में यह आयोजन सुव्यवस्थित एवं प्रभावी रूप से संपन्न हुआ। विद्यालय सचिव कमल नानूवाला ने विद्यार्थियों की सक्रिय भागीदारी की सराहना करते हुए कहा कि बच्चों के माध्यम से सड़क सुरक्षा का संदेश समाज तक प्रभावी रूप से पहुँचता है। वहीं विद्यालय की प्राचार्या श्रीमती अमिता कोलवाल ने कहा कि ऐसे आयोजन छात्रों को जिम्मेदार