Rambhadracharya Maharaj in Jaipur: राजधानी जयपुर के विद्याधर नगर स्टेडियम में इन दिनों श्रीराम कथा का आयोजन किया जा रहा हैं। इसी बीच प्रदेश के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा भी कथा में जगद्गुरु रामभद्राचार्य का आशीर्वाद लेने पहुंचे। इस मौके पर जगद्गुरु रामभद्राचार्य ने बड़ा दावा करते हुए कहा कि, उन्हीं के सुझाव पर ही राजस्थान में ब्राह्मण मुख्यमंत्री बनाया गया है। दूसरी तरफ सीएम भजनलाल शर्मा ने भी जमकर स्वामी जी की तारीफ की।
इस अवसर पर सीएम भजनलाल शर्मा ने भगवान श्रीराम की भव्य आरती में भी भाग लिया। साथ ही प्रदेशवासियों के लिए सुख और समृद्धि की कामना की। लेकिन इस दौरान जगद्गुरु रामभद्राचार्य का जो बयान सामने आया है, वह अब राजनीतिक और धार्मिक क्षेत्र में चर्चाओं का विषय बन चुका है।
जगद्गुरु रामभद्राचार्य ने कहा-
“जब राजस्थान के मुख्यमंत्री पद के लिए विचार किया जा रहा था, तो मैंने ही उन्हें संकेत दिया था कि इस बार ब्राह्मण चेहरे को अवसर दिया जाए। लोगों ने जब वसुंधरा के नाराज होने की बात रखी तो मैंने कहा कि उनके ही मुख से ही कहलवा दिया जाए।”
मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने कहा-
“जगद्गुरु स्वामी रामभद्राचार्य का पूरा जीवन मानव कल्याण के लिए ही समर्पित रहा है। अयोध्या राम मंदिर निर्माण में उनका योगदान महत्वपूर्ण रहा है। उनका सान्निध्य प्राप्त करना मेरे और सभी प्रदेशवासियों के लिए सौभाग्य की बात है।”