Jaipur Metro Phase 2 : आने वाले सालों में जयपुर के तमाम प्रमुख इलाकों में पब्लिक ट्रांसपोर्ट की समस्या काफी हद तक समाप्त हो जाएगी। मेट्रो के फेज-2 में सीकर रोड से लेकर सीतापुरा इंडस्ट्रीयल एरिया के बीच में आने वाले तमाम प्रमुख क्षेत्रो ं में मेट्रो से सफर किया जा सकेगा। केंद्र सरकार ने पब्लिक इन्वेस्टमेंट बोर्ड (PIB) की बैठक में इसे मंजूरी दे दी है। इसके बाद औपचारिक रूप से केबिनेट औऱ प्रधानमंत्री कार्यालय की अंतिम स्वीकृति मिलने के साथ ही काम शुरू हो जाएगा। भजनलाल सरकार अगले तीन साल में इसका ज्यादातर काम पूरा करना चाहेगी, ताकि चुनावों में इसका फायदा लिया जा सके।
अभी मानसरोवर से बड़ी चौपड़ तक मेट्रो चल रही है। बड़ी चौपड से ट्रांसपोर्ट नगर तक अंडरग्राउंड मेट्रो का काम प्रगति पर है। मेट्रो लंबाई 42.80 किलोमीटर होगी। जयपुर मेट्रो फेज-2 की लंबाई लगभग 42.80 किलोमीटर होगी। इसमें कुल 36 स्टेशन प्रस्तावित हैं। इनमें से 34 एलिवेटेड और 2 अंडरग्राउंड होंगे। फेज-2 सीकर रोड वीकेआई, विद्याधर नगर, अंबाबाड़ी,कलेक्ट्रेट, जयपुर रेलवे स्टेशन,,टोंक रोड,एसमएमएस हॉस्पिटल, एसएमएस स्टेडियम, ,गांधी नगर रेलवे स्टेशन ,जयपुर एयरपोर्ट, सीतापुरा इंडस्ट्रियल एरिया, जैसे प्रमुख स्थानों को जोड़कर अन्य मुख्य आवासीय और व्यावसायिक क्षेत्रों में मेट्रो कनेक्टिविटी उपलब्ध कराएगा। केद्रीय वित्त मंत्रालय (व्यय विभाग) के सचिव की अध्यक्षता में हुई हाई-लेवल बैठक में राजस्थान मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन (RMRC) के मैनेजिंग डायरेक्टर वैभव गालरिया ने फेज-2 की DPR पर डिटेल प्रेजेंटेशन दिया। इस पर बोर्ड ने मेट्रो फेज – 2 को स्वीकृति दे दी।
प्रधानमंत्री कार्यालय की मंजूरी का इंतजार अब
शहरी कार्य मंत्रालय की मंजूरी के बाद कैबिनेट नोट को वित्त मंत्रालय में भेजा जाएगा, जहां वित्त मंत्री निर्मला सीतारामण इस पर अंतिम आर्थिक सहमति देंगी। इसके बाद प्रस्ताव को प्रधानमंत्री कार्यालय (PMO) के पास भेजा जाएगा। PMO की अनुमति के बाद ही प्रस्ताव को केंद्रीय कैबिनेट की बैठक में शामिल किया जाएगा, जहां से परियोजना को अंतिम मंजूरी मिलेगी।