Jaipur News: सांगानेर सदर थाना इलाके के मीणा चौक में सरिए से भरी ट्रेक्टर-ट्रॉली ने बाइक को टक्कर मार दी। हादसे में बाइक सवार युवती समेत 15 वर्षीय किशोर की मौत हो गई। घटना 28 सितंबर 2024, शनिवार की है। घटना से आहत गुस्साए ग्रामीणों ने टायर जलाकर रास्ता जाम कर दिया और विरोध प्रदर्शन किया। उन्होंने मीणा चौक के पास हो रहे अतिक्रमण को भी हटाने की मांग की। पुलिस ने मौके पर पहुंच समझाइश कर मामला शांत कराया।
बताया जा रहा है कि, वाटिका निवासी मोना शर्मा अपने पड़ोसी ओमप्रकाश के साथ बाइक से परीक्षा देने जा रही थी। मीणा चौक के पास पहुंचने पर सरिए से भरी ट्रेक्टर ट्रॉली ने बाइक को अपनी चपेट में ले लिया। टक्कर से बाइक सवार घायल हो गए। दोनो घायलों को अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने दोनो को मृत घोषित कर दिया। घटना के बाद बड़ी संख्या में ग्रामीण मौके पर एकत्रित हो गए और रास्ता जाम कर दिया।
उन्होंने सड़क पर टायर जलाकर विरोध प्रदर्शन किया। ग्रामीणों ने बताया कि, मीणा चौक में अवैध अतिक्रमण कर रखा है। साथ ही, यहां बेतरतीब तरीके से थड़ी -ठेले खड़े रहते है। इससे यहां आए दिन हादसे होते रहते है। उन्होंने मीणा चौक से अतिक्रमण हटाने की मांग की। मौके पर पहुंची पुलिस ने ग्रामीणों को समझाइश कर मामला शांत कराया। पुलिस ने दोनो शव मोर्चरी में रखवाए है और मामले की जांच शुरू कर दी है।
मुसीबत में फंसे डिप्टी CM प्रेमचंद बैरवा, नाबालिग बेटे पर लगा आरोप; Reel वायरल