Utkarsh Coaching: जोधपुर में मौजूद उत्कर्ष कोचिंग में आयकर विभाग ने छापेमारी की, आयकर की टीम जब उत्कर्ष कोचिंग पहुंचीं तो क्लासरूम में छात्र मौजूद थे, कार्रवाई के दौरान विभाग टीम ने छात्रों को क्लासरूम से बाहर निकाला और उनके फोन भी जब्त कर लिए. वही सेंटर के बाहर भारी पुलिस दल भी मौजूद रहे. कोचिंग में आयकर विभाग के छापे के हड़कंप मचा हुआ है. बता दे ये छापेमारी देशभर में स्थित उत्कर्ष के कई कोचिंग सेंटर में हुई है.
कोचिंग सेंटर में अनियमितता के चलते हुई छापेमारी!
जब छापेमारी के लिए अधिकारी मौके पर पहुंचे तो कई छात्र और शिक्षक वह मौजूद थे. जैसे ही टीम पहुंची तो स्टाफ और छात्र घबरा गए, कई छात्र ऑनलाइन क्लास में भी जुड़े हुए थे. जानकरी के मुताबिक़ कोचिंग में कई तरह की अनियमितता की बातें भी सामने आ रही है. बता दे इससे पहले भी आयकर विभाग का छापा उत्कर्ष कोचिंग पर पढ़ा चुका है
ये भी पढ़े उत्कर्ष कोचिंग केस में NGT ने की बड़ी कार्रवाई, कलेक्टर से मांगा जवाब
जयपुर में भी मचा था हड़कंप
बता दे इससे पहले 15 दिसंबर को शाम करीब 6:30 बजे जयपुर के गोपालपुरा स्थित उत्कर्ष कोचिंग के क्लास में बैठे छात्रों को अचानक गैस जैसी गंध महसूस हुई. देखते ही देखते क्लास में बैठे छात्र बेहोश होने लगे. 10 से ज्यादा छात्रों के बेहोश होने के बाद मौके पर हड़कंप मच गया था कोचिंग सेंटर की दूसरी मंजिल पर क्लास चल रही थी. इस दौरान बेहोश छात्रों को कंधों पर लादकर नीचे उतारा गया और 108 एंबुलेंस बुलाकर उन्हें तुरंत एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां 2 छात्रों की हालत गंभीर होने के कारण उन्हें सीके बिरला अस्पताल रेफर कर दिया गया था. जिसके बाद से उत्कर्ष कोचिंग सेंटर पर लगातार जांच की मांग की जा रही है.