अजमेर, राजस्थान। विविधा एवं सांस्कृतिक संस्थान एवं अजमेर कथक केंद्र (Ajmer Kathak Kendra) द्वारा कथक नृत्य कार्यशाला का आयोजन गुरुकुल पब्लिक स्कूल में किया गया। इसमें अजमेर कथक केंद्र की निदेशक गुरु दृष्टि रॉय एवं कृष्णा शर्मा ने बच्चों को कथक नृत्य के कलात्मक एवं क्रियात्मक पक्ष से परिचय कराया।
कथक वर्कशॉप से जुड़ी सैकड़ों छात्रा
कथक कार्यशाला का उद्घाटन मुख्य अतिथि और प्रसिद्द उद्योगपति एवं समाजसेवी सुनील दत्त जैन, दृष्टि रॉय एवं स्कूल निदेशक रितिका शास्त्री द्वारा दीप प्रज्ज्वलन के साथ किया गया। इस अवसर पर विविधा संस्था के संरक्षक गोविंद रौतेला ,अजमेर कथक केन्द्र के जनसंपर्क अधिकारी उत्तम शर्मा, गुरुकुल पब्लिक स्कूल के निदेशक अजीत शास्त्री, कथक केन्द्र की सदस्य मंजू शर्मा एवं विद्यालय स्टाफ उपस्थित रहा। वर्कशॉप में करीब 185 छात्राओं ने भाग लिया।
कथक कलाकार कृष्णा शर्मा ने दी प्रस्तुति
वनस्थली विद्यापीठ से पधारी कथक कलाकार कृष्णा शर्मा ने भारतीय शास्त्री नृत्य कथक के बारे में विस्तार से छात्राओं को बताया। साथ की परन आमद, तत्कार, फरमाइशी चक्करदार, कृष्ण लीला आदि कथक नृत्य के क्रियात्मक पक्ष को भी प्रस्तुत किया। उन्होंने अपनी मनमोहक नृत्य प्रस्तुति से समा बांध दिया। उनका तबले पर साथ दिया, उन्हीं के पिताजी गुरु उमाशंकर शर्मा और सितार पर बड़े भाई शुभंकर शर्मा ने।
अजमेर कथक केंद्र (Ajmer Kathak Kendra) और विविधा एन्ड आर्ट एंड कल्चरल ऑर्गनाइजेशन का मुख्य उद्देश्य भारतीय कला एवं संस्कृति का युवाओं में प्रचार प्रसार करना एवं उन्हें भारतीय नृत्य एवं संगीत कला के बारे में जागरूक करना है।
नोट: ‘भाया जी- डिजिटल मीडिया’ के प्लेटफॉर्म पर अपनी ख़बरें चलवाने के लिए bhayaji2024@gmail.com पर मेल करें। साथ ही सभी खबरें और वीडियोज को देखने के लिए हमारे WhatsApp Channel को जरुर फॉलो करें। आप Facebook, Instagram, X और YouTube पर भी हमसे जुड़े।