Rajasthan News : राजस्थान के डिप्टी सीएम प्रेमचंद बैरवा को जान से मरने की धमकी मिली हैं । जिसके बाद से पुलिस महानिदेशक यूआर साहू सक्रीय हो गए। उन्होंने मीडिया को बताया हैं कि राज्य के सभी जेलों में जल्द ही जैमर लगाए जाएंगे। सरकार से इसकी स्वीकृति मिल गयी हैं।
डीजीपी ने कहा कि , “सिस्टम की कमी के कारण मोबाइल जेलों में पहुंच जाते हैं हालाँकि ऐसा होना नहीं चाहिए. लेकिन निचले स्तर के कर्मचारियों की मिलीभगत से ऐसा हो रहा है. इसी वजह से जेल में जैमर लगाने का फैसला किया गया है. जैमर के लगने बाद कैदी मोबाइल, सिम लेकर जाने के बाद भी कॉल नहीं कर पाएंगे. हालंकि क्राइम खत्म नहीं हो सकता, लेकिन हम कितने हद तक क्राइम को कंट्रोल कर सकते हैं, यही हमारी सफलता है। ”
इस दौरान जयपुर पुलिस कमिश्नर बीजू जॉर्ज ने कहा कि , ” डिप्टी सीएम प्रेमचंद बैरवा को धमकी भरा फोन कॉल करने के मामले में पुलिस ने मुख्य आरोपी को गिरफ्तार करने के साथ-साथ अन्य 3 संदिग्ध बदमाशों को भी हिरासत में लिया है. फिलहाल उनसे पूछताछ की जा रही है. इस मामले पर जल्द ही खुलासा किया जाएगा। ”
पुलिस के मुताबिक जयपुर की जेल से धमकी भरा फ़ोन कॉल किया गया था। इस दौरान जेल में सर्च ऑपरेशन चलाया गया , जिसमे कई महत्वपूर्ण सबूत हाथ लगे हैं। पुलिस की आरोपियों से पूछ-ताछ जारी हैं और आगे की कार्यवाही में जुटी हुई हैं।
आपको बता दे की पहले भी ऐसी घटना हो चुकी हैं। सीएम भजनलाल शर्मा को भी 2 बार जान से मरने की धमकी मिल चुकी हैं। यह धमकी भरे कॉल श्यालावास की जेल से आये थे। पोक्सो केस में बंद कैदी ने धमकी भरा कॉल किया था। इस दौरान पुलिस ने बड़ी कार्यवाही की थी और दो जेल कर्मियों पर भी एक्शन लिया गया था। इसके साथ ही पुलिस ने मामले में 3 लोगो को गिरफ्तार किया था।