Rajasthan : राजस्थान के पूर्व सीएम अशोक गहलोत ने सोसाइटी स्कैम से जुड़े मामले को हवा दी हैं। गहलोत ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह और राज्य के मुख्यमंत्री से भजन लाल से निवेदन किया हैं कि मामले पर ध्यान दे पीड़ितों को न्याय दिलवाये। उन्होंने सरकार पर आरोप लगाया कि राज्य में बीजेपी सरकार के आने के बाद मामले की जांच रुक गयी हैं। यह मामला आदर्श क्रेडिट सोसाइटी स्कैम से जाना जाता हैं , जिसमे हज़ार करोड़ की ठगी हुई थी।
जयपुर में आदर्श क्रेडिट को-ऑपरेटिव के खिलाफ मामला दर्ज हुआ था। इस मामले में निवेशकों से करोड़ो रूपये जमा करवा कर धोखाधड़ी की गई। इस दौरान इन्वेस्टमेंट के बदले निवेशकों को तीन बॉन्ड दिए गए थे। लोगो को निर्धारित समय पर मुनाफा और जमा की हुई राशि वापस करने की बात थी। लेकिन ऐसा कुछ भी नहीं हुआ। इसमें करीब 20 लाख लोगो ने 14 हज़ार करोड़ो से ज़्यादा राशि का इन्वेस्टमेंट किया था।
इस मामले में गहलोत से अपने एक्स अकाउंट से पोस्ट करते हुए लिखा था कि आदर्श क्रेडिट को-ऑपरेटिव ने राजस्थान , गुजरात सहित कई राज्यों में लोगो को के साथ ठगी की हैं और उनकी मेहनत की कमाई को लूटा हैं। ED ने इस लूट की कमाई से प्राप्त की गयी सम्पति को अटैच किया ताकि कानूनी प्रक्रिया पूरी हो और इन्वेस्टर्स को उनकी पूंजी लौटाई जा सके।
उन्होंने आगे लिखते हुए कहा की जानकारी में आया हैं कि 8 अप्रैल 2019 में आदर्श सोसाइटी की सपंति को अटैच किया गया था। जिसके बाद 2024और 2025 में ED की स्वीकृति से सिरोही के अधिकारीयों ने कई ज़मीनो का नामांतरण लिक्विडेटर के नाम पर खोल दिया। पिछले दिनों 22 बीघा ज़मीन को बाजार दर से एक चौथाई कीमत पर नीलम कर दिया गया। दिखाई देता है की बीजेपी नेता और राज्य सरकार के अधिकारी मिल कर निवेशकों के साथ अन्याय कर रहे हैं। इस प्रकार बीजेपी सरकार के आने के बाद संजीवनी सोसाइटी मामले की जाँच रुक गयी हैं और अब आरोपियों को SOG आरोपी ही नहीं मान रही हैं।
मैं प्रधानमंत्री मोदी और सहकारिता मंत्री अमित शाह और राज्य के मुख्यमंत्री भजनलाल से निवेदन करता हूँ कि आदर्श सोसाइटी के मामले में की जा रही वित्य अनियमिताओं पर ध्यान दे और संजीवनी जैसी सोसाइटी के पीड़ितों को न्याय दिलवाने के लिए कार्यवाही करे।