Sachin Pilot news : राजस्थान के पूर्व डिप्टी सीएम सचिन पायलट (Sachin Pilot )ने जयपुर हिट एंड रन केस पर प्रतिक्रिया दी। उन्होंने एक्स पर अपनी पोस्ट में लिखा, ‘जयपुर में देर रात दिल दहला देने वाली घटना हुई. एक अनियंत्रित कार ने कई लोगों को कुचल दिया, जिसमे मौके पर ही दो लोगो की मौत हो गयी। मैं हादसे में जान गवाने वालों के परिवार के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त करता हूँ , मैं हादसे में घायलों के जल्द स्वस्थ होने की प्रार्थना करता हूं। सरकार से मांग करता हूं की दोषी पर सख्त कार्यवाही कर पीड़ित परिवारों को न्याय दिलवाये। ‘
राजस्थान के पूर्व सीएम अशोक गहलोत (Ashok Gehlot ) ने एक्स पर पोस्ट में लिखकर पीड़तों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त की। उन्होंने लिखा , ‘जयपुर में नशे में चूर एक कार चालक द्वारा आधा दर्जन से अधिक लोगों को कुचलने की घटना हृदय विदारक है. ऐसे कृत्य को करने वाले अपराधी पर गंभीर धाराओं में मुकदमा चलाना चाहिए. मैं हादसे में जान गंवाने वाले दो लोगों की आत्मा की शांति एवं परिजनों को हिम्मत देने की प्रार्थना करता हूं।’
यह हादसा नाहरगढ़ रोड पर 7 अप्रैल रात को 9:54 बजे हुआ था। सीसीटीवी फुटेज में RJ14UJ6504 नंबर की सफेद SUV कार तेज़ रफ्तार में राहगीरों और दोपहिया वाहनों पर सवारों को रौंदती हुई नजर आई। हादसे में 50 वर्षीय ममता कंवर और 37 वर्षीय अवधेश पारीक की मौके पर ही मौत हो गई। वही 7 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। एक्सीडेंट के बाद ड्राइवर फरार हो गया।