Neem Karoli Baba Blessings : नीम करोली बाबा का आश्रम ‘कैंची धाम’ उत्तराखंड के नैनीताल में स्थित है। बाबा नीम करोली ने इस आश्रम की स्थापना खुद करवाई थी। हर दिन आश्रम में सैंकड़ों की संख्या में श्रद्धालु दर्शन के लिए पहुंचते हैं। साल में एक बार यहां मेला भी भरता है, जिसमें न सिर्फ देश के बल्कि विदेशों से भी भक्त दर्शन लाभ लेने आते है। समय के साथ-साथ नीम करोली बाबा की ख्याति लगातार बढ़ती जा रही है। उनके विचार आज भी प्रासंगिक है।
कहा जाता है कि, नीम करोली बाबा ने महज 17 साल की उम्र में परम ज्ञान की प्राप्ति कर ली थी। उन्होंने संपूर्ण जीवन हनुमान जी की सेवा में निकाल दिया। साथ ही कई ऐसे मूलमंत्र जनमानस को दिए, जो आज भी लोगों के जीवन का कल्याण कर रहे है। बाबा का आशीर्वाद पाने के लिए लाखों लोग हर साल कैंची धाम जाते हैं, लेकिन यदि आप वहां जाने में असमर्थ है तो घर बैठे भी ऐसा कर सकते है। जानते है घर बैठे नीम करोली बाबा का आशीर्वाद पाने का तरीका-
घर बैठे ऐसे मिलेगा नीम करोली बाबा का आशीर्वाद
(How to Get Blessings from Neem Karoli Baba)
नीम करोली बाबा का आशीर्वाद प्राप्त करने के लिए प्रतिदिन सुबह ब्रह्म मुहूर्त में स्नान करें। इसके बाद स्वच्छ कपड़े धारण कर घर के मंदिर में ही हनुमान चालीसा का पाठ करें। इसके अलावा जरूरतमंदों को श्रद्धा अनुसार अन्न और धन समेत आदि चीजों का दान करना चाहिए। ऐसा करने से जीवन में नई राह मिलेगी। साथ ही नीम करोली बाबा के आशीर्वाद से आपकी सभी मनोकामनाएं शीघ्र ही पूरी होने लगेंगी। इन उपायों से जीवन में शुभ फलों की प्राप्ति होती है।
डिस्क्लेमर: यह जानकारी सामान्य मान्यताओं पर आधारित है। BJ Media इसकी पुष्टि नहीं करता है।