Aaj Ka Rashifal 20 July 2025: सनातन धर्म में ज्योतिष शास्त्र का विशेष महत्व है। ज्योतिष विज्ञान के द्वारा किसी व्यक्ति के भूत, भविष्य और वर्तमान की जानकारी हासिल की जा सकती है। अधिकांश लोग ज्योतिष विज्ञान में विश्वास रखते है और इसी के आधार पर अपने जीवन को आगे बढ़ाते है। हर दिन की दिनचर्या को ज्योतिष के भाग राशिचक्र के माध्यम से व्यवस्थित किया जा सकता है। चलिए पढ़ते है 20 जुलाई रविवार का दैनिक राशिफल।
आज 20 जुलाई 2025 का करियर राशिफल
(Aaj Ka Career Rashifal 20 July 2025)
(Aaj Ka Career Rashifal 20 July 2025)
मेष, मकर, सिंह, मिथुन और वृश्चिक जातकों के लिए आज दिन अच्छा रहेगा। इन जातकों को करियर में आगे बढ़ने का अवसर मिलेंगे, जिन्हें भुनाना होगा। इसके अलावा तुला, वृषभ और मीन जातक आज नौकरी क्षेत्र में हानि उठा सकते है। हालांकि, धनु जातकों के पास आज नौकरी में परिवर्तन का भी योग बन रहा है। कुंभ, मिथुन जातक आज कार्यक्षेत्र में शर्मिंदगी का अनुभव कर सकते है, अपनी ही किसी भूल की वजह से। शेष के लिए समय सामान्य रहेगा।
आज 20 जुलाई 2025 का बिज़नेस राशिफल
(Aaj Ka Business Rashifal 20 July 2025)
(Aaj Ka Business Rashifal 20 July 2025)
वृषभ, मिथुन, कर्क, कन्या, तुला और कुंभ राशि के जातकों को बिज़नेस में डबल लाभ मिलेगा। अगर ये जातक नया व्यापार शुरू करने का सोच रहे है, तो सफल रहेंगे। कन्या, तुला और कुंभ की आर्थिक स्थिति मजबूत होगी। मेष, वृश्चिक, सिंह और मीन जातकों को आज बिज़नेस में नुकसान हो सकता है। वृश्चिक जातकों को आज ग्राहकों से डील्स के दौरान वाणी में मधुरता बनाये रखनी होगी, अन्यथा व्यवहार बिगड़ सकता है। शेष के लिए स्थिति सामान्य रहेगी।
आज 20 जुलाई 2025 का हेल्थ राशिफल
(Aaj Ka Health Rashifal 20 July 2025)
(Aaj Ka Health Rashifal 20 July 2025)
मेष, मकर, वृश्चिक, तुला, धनु और मीन राशि के जातकों की स्वास्थय स्थिति आज सबसे बढ़िया रहेगी। वृषभ, कन्या और मिथुन जातक आज बदन दर्द से जूझ सकते है। कुंभ, सिंह और कर्क जातक वाहन चलाने में सावधानी बरतें, अन्यथा दुर्घटना हो सकती है। शेष के लिए स्थिति पहले जैसी बनी रहेगी।
डिस्क्लेमर: यह जानकारी ज्योतिष मान्यताओं पर आधारित है। BJ Media इसकी पुष्टि नहीं करता है।