इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 18वें सीजन शुरू होने में तीन महीने बाकि है। इस सीजन को लेकर सभी आईपीएल फ्रैंचाइज़ी तैयारियों में लगी हुई है। लेकिन इससे पहले हम आपको राजस्थान रॉयल्स के लिए सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाजों की सूचि बताने जा रहे है –
शेन वॉटसन
राजस्थान रॉयल्स के लिए दूसरे सबसे ज्यादा मैच खेलने वाले शेन वॉटसन ने साल 2008 से 2015 तक टीम का प्रतिनिधित्व किया है। उन्होंने 84 मैचों में 7.55 की इकॉनमी से 67 विकेट अपने नाम किये है।
युजवेंद्र चहल
चहल 2022 से 2024 तक टीम से जुड़े रहे। इस दौरान उन्होंने टीम के लिए 46 मैच खेल कर 66 विकेट अपने नाम किये। उन्होंने राजस्थान के लिए बेहरीन गेंदबाज़ी की है।
सिद्धार्थ त्रिवेदी
साल 2008 से 2013 तक राजस्थान रॉयल्स के लिए 76 मैच खेलने वाले सिद्धार्थ त्रिवेदी ने 7.58 की इकॉनमी से 65 विकेट अपने नाम किये है।
शेन वार्न
स्पिन के जादूगर कहे जाने वाले शेन वार्न ने राजस्थान के लिए कुल 56 खेले और 7.24 की इकॉनमी से 58 विकेट अपने नाम किये है।
जेम्स फॉल्कनर
ऑस्ट्रेलिया के बेहद ही शानदार गेंदबाज़ जेम्स फॉल्कनर ने राजस्थान के लिए 48 मैचों में प्रतिनिधित्व किया है। इस दौरान उन्होंने 8.28 की इकॉनमी से 53 विकेट झटके है।