सर्दियों के दिनों का हर कोई इंतजार करता है। इन दिनों में खाने, कपड़े पहनने और घूमने का एक अलग ही मजा है। लेकिन सर्दियां ऐतिहासिक इमारतों वाले राजस्थान (Rajasthan) को बेहद खास बना देती है। इस राज्य में घूमने का एक अलग ही मजा है। आज हम आपको राजस्थान की उन खास जगहों के बारे में बताने जा रहे है, जहां आपको जरूर जाना चाहिए।
माउंट आबू
राजस्थान के सिरोही ज़िले में स्थित माउंट आबू सर्दियों में बेहद ही पसंदिता जगह हो जाती है। पहाड़ों से घिरा हुआ माउंट आबू सर्दियों में हनीमून डेस्टिनेशन के लिए काफी ज्यादा पॉपुलर है। यहां इन दिनों में काफी ज्यादा तादाद में लोग घूमने आते है।
जैसलमेर
गोल्डन सिटी कहा जाने वाला जैसलमेर सर्दियों में काफी ज्यादा खास हो जाता है। यहां दूर दूर तक रेत के मैदान नजर आते है। यहां आप रेगिस्तान सफारी, कैमल सफारी, पैराग्लाइडिंग, जैसी आउटडोर एक्टिविटी कर सकते हैं। रात को यहां आप कैप में रूककर राजस्थानी डांस का आनंद ले सकते है।
रणथंभौर
सवाई माधोपुर में स्थित रणथंभौर राष्ट्रीय उद्यान दुनियाभर में पॉपुलर है। यहां देशी-विदेशी पर्यटक सर्दियों में घूमने आते है। यहां की सफारी बेहद ही खास है।
यह भी पढ़े: राजस्थान का अनोखा गांव, जहां कच्चे घरों में रहते हैं लोग; अक्षय कुमार कर चुके है शूटिंग
उदयपुर
‘झीलों का नगरी’ उदयपुर सर्दी के दिनों में बेहद खूबसूरत हो जाता है। हर तरफ झील ही झील है। यहां फतेह सागर झील, कुमारी तालाब, रंगसागर झील मिलाकर कुल सात झीले हैं।