दिल्ली CM अरविंद केजरीवाल ने इस्तीफा देने का एलान किया है।
उन्होंने साफ़ किया है कि, मनीष सिसोदिया भी CM
नहीं बनेंगे।
ऐसे में सवाल उठ रहा है कि, दिल्ली का अगला CM
कौन बनेगा।
केजरीवाल- सिसोदिया के बाद AAP के पास कई बड़े चेहरे है।
इनमें संजय सिंह, राघव चड्ढा, आतिशी, सौरभ भारद्वाज
भी है।
इसके अलावा कैलाश गहलोत और गोपाल राय भी दौड़
में है।
राज्यसभा सांसद होने के चलते संजय और राघव CM नहीं बनेंगे।
केजरीवाल की अनुपस्थिति में आतिशी ही पार्टी में
सर्वेसर्वा थी।
ऐसे में क्रम वाइज देखें तो, आतिशी, सौरभ भारद्वाज
का नंबर है।
इसके बाद कैलाश गहलोत और गोपाल राय भी CM हो सकते है।