द्वारकाधीश मंदिर झालावाड़ में स्थित है

इसका निर्माण झाला जालिम सिंह ने कराया था।

यह मंदिर 1796 ईस्वी में बना था।

मंदिर के पास में गोमती सागर भी है।

1806 में भगवान कृष्ण की मूर्ति स्थापित हो गई थी।

इस मंदिर में 56 भोग का आयोजन किया जाता है।

साढ़े तीन कोसीय परिक्रमा का आयोजन भी होता है।

इस मेले में राजस्थान के कई लोग शामिल होते हैं।