होली खेलने से पहले त्वचा को अच्छे से साफ करें।

फिर त्वचा पर तेल या माइस्चराइजर लगाएं।

इसे रंगों का असर कम होता है।

होली खेलने के बाद तुरंत रंगों को ठंडे पानी से धो लें।

अगर रंगों से एलर्जी के लक्षण दिखते है।

तो तुरंत डॉक्टर से संपर्क करें।

बालों पर नारियल या जैतून के तेल की मोटी परत लगाएँ।