फेस पैक और ग्लिसरीन का पेस्ट चेहरे पर लगाए।
मुल्तानी मिट्टी और ग्लिसरीन का पेस्ट भी लगा सकते है।
एलोवेरा और नींबू के रस का एक पेस्ट बना लें।
वैक्स रिमूविंग ऑयल का भी इस्तेमाल कर सकते है।
कैस्टर ऑयल से भी रंग साफ़ हो जाता है।
एलोवेरा और नींबू चेहरे पर स्क्रब करे।
और चेहरे को ठंडे पानी से धोलें।