लामायुरु मठ लद्दाख में स्थित है।
यह एक हज़ार साल से भी ज़्यादा पुराना है।
यह लद्दाख के सबसे पुराने मठों में से एक है।
इसकी स्थापना 11वीं शताब्दी में हुई थी।
इसका निर्माण बौद्ध योगी नारोपा ने करवाया था।
मायुरू मठ की स्थापना से पहले इस जगह पर एक झील थी।
लामायुरू मठ में कभी 400 से ज़्यादा भिक्षु रहते थे।