राजस्थान के उपचुनाव में नरेश मीणा 'थप्पड़ कांड' के कारण सियासत में काफी हलचल रही।

वही नरेश मीणा कब जेल से छूटेंगे? यह पहेली अब तक नहीं सुलझ पाई है।

घटना के 26 दिन बीते जाने के बाद भी नरेश मीणा अभी भी टोंक जेल में बंद है।

इस मामले में नरेश सहित 63 लोगों की गिरफ्तारी हुई। इनमें से चार नाबालिग बच्चों की जमानत हो चुकी 

लेकिन नरेश सहित अन्य लोगों को अभी तक नहीं मिल पाई है जमानत।

हालांकि नरेश मीणा ने उनियारा कोर्ट में अपनी जमानत की याचिका दायर की है 

लेकिन कोर्ट ने नरेश की जमानत याचिका को खारिज कर दिया है 

वहीं सवाई माधोपुर में प्रहलाद गुंजल के नेतृत्व में नरेश के समर्थकों ने हुंकार भरी है।

उन्होंने चेतावनी दी है कि अगर 15 दिसंबर तक नरेश की रिहाई नहीं हुई,

तो 17 से प्रदेश के युवा सड़कों पर उतरेंगे।