90 के दशक में कॉमिक्स का क्रेज हुआ करता था।
समय के साथ-साथ अब ये धीरे-धीरे लुप्त हो रहा है।
उस दौर में राज कॉमिक्स को बच्चे शौक से पढ़ते थे।
राज कॉमिक्स ने कई सुपरहीरोज को क्रिएट किया था।
उन्हीं में एक था 'नागराज' जो काफी लोकप्रिय रहा।
कई दफा नागराज पर फिल्म बनाने की बात भी चली।
लेकिन नागराज पर कोई फिल्म अभी तक नहीं आई।
नागराज उस समय का सबसे लोकप्रिय सुपरहीरो रहा।
आज के बच्चे उस दौर के क्रेज को समझ नहीं सकेंगे।
आप अपने फेवरेट नागराज के बारे में कमेंट में लिखें।