राज ठाकरे ने अपने राजनीतिक जीवन की शुरुआत छात्र राजनीति से की।

वह सबसे पहले शिवसेना की छात्र विंग 'भारतीय विद्यार्थी सेना' से जुड़े थे।

राज ठाकरे 1990 में महाराष्ट्र विधानसभा चुनावों जीते थे।

यह खुद को अपने चाचा बालासाहेब के उत्तराधिकारी मानते थे।

राज ठाकरे की शादी निर्देशक मोहन वाघ की बेटी शर्मिला से हुई थी।

राज ठाकरे और शर्मिला वाघ की शादी 11 दिसंबर 1990 को हुए थी।

यह दोनों अपने परिवार के साथ में मुंबई में रहते है।

इनके एक बेटा और एक बेटी भी है। बेटा अमित ठाकरे और एक बेटी उर्वशी ठाकरे