राजस्थान का राष्ट्रीय पर्व राजस्थान दिवस को कहते है।
राजस्थान में इस दिन घूमने के लिए सभी जगह फ्री रहती है।
यह हमेशा ही तीसरे महीने की 30 तारिक को आता है।
30 मार्च, 1949 में जोधपुर, जयपुर, जैसलमेर और बीकानेर का विलय हुआ था।
इन सबको मिला कर ही 'वृहत्तर राजस्थान सङ्घ' बना था।
विदेशो से भी लोग यहां पर घूमने आते है।
यहां पर घूमने के लिए एक से बढ़कर एक जगह है।