राजस्थान के सबसे बुजुर्ग पूर्व विधायक रणमल सिंह का बुधवार सुबह 9 बजे 102 साल की उम्र में निधन हो गया
रणमल सिंह स्वतंत्रता सेनानी और शेखावटी के बड़े किसान नेता रहे है
रणमल सिंह सीकर जिले में मौजूद अपने पैतृक गांव कटराथल में परिवार के साथ रहते थे
आज सुबह उनके निधन की खबर मिलने से शेखावटी समेत पूरे प्रदेश में शोक की लहर छा गई है
रणमल सिंह साल 1977 से 1980 तक सीकर के विधायक रह थे. इसके साथ ही वे पांच बार 1955 से 1992 तक ग्राम पंचायत के सरपंच भी रहे है
रणमल सिंह पिछले लंबे वक़्त से अस्वस्थ चल रहे थे.
पिछले दिनों सीकर दौरे पर आए उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने भी किसान नेता रणमल सिंह के घर पर जाकर उनसे मुलाकात की थी.
बताते चले पूर्व विधायक रणमल सिंह अपने राजनीतिक जीवन से पहले शिक्षक भी रह चुके हैं