श्वेता तिवारी बॉलीवुड की मशहूर अभिनेत्री है।
श्वेता तिवारी दो बच्चे है पलक तिवारी और बेटा रेयांश
श्वेता अपने दोनों बच्चो के साथ में मुंबई के कांदिवली में रहती है।
लेकिन इनका नाम विशाल आदित्य सिंह के साथ जोड़ा जाता है।
लेकिन यह बात गलत है क्योकि विशाल आदित्य सिंह श्वेता के दोस्त है।
श्वेता और विशाल की मुलाकात "खतरों के खिलाड़ी 11" हुई थी।
सोशल मिडिया पर इनकी शादी की फोटोज भी वायरल हुई थी।
लेकिन वायरल तस्वीर एडिट की हुई थी।
विशाल आदित्य सिंह श्वेता को माँ कहकर बुलाता है।