सर जॉर्ज एवरेस्ट हाउस मसूरी में स्थित है।
इसका निर्माण 1832 में हुआ था।
इस घर को पार्क हाउस के नाम से भी जाना जाता है।
यह घर 172 एकड़ में बना हुआ है।
सर जॉर्ज एवरेस्ट हाउस एक चट्टान पर बना हुआ है।
यह हिमालय की चोटियों का नज़ारा दिखता है।
इस घर में एक प्रयोगशाला भी थी।
इस घर में पानी के भूमिगत रिजर्व भी है।