आप ने दूसरी सूची में कई नेताओं का किया पत्ता साफ
पार्टी ने इनकी जगह दूसरे या नए चेहरों पर दांव लगाया है
यमुनापार में मौजूदा तीन विधायकों का टिकट काट दिया गया है
पार्टी ने त्रिलोकपुरी से रोहित महरोलिया का टिकट काटा है।
वहीं, मुस्तफाबाद के विधायक हाजी यूनुस का भी टिकट पार्टी ने काट दिया है।
कृष्णा नगर से एसके बग्गा का भी टिकट काटा गया है ।
उनकी जगह उनके बेटे विकास बग्गा को पार्टी ने टिकट दिया है।
स्थानीय नेताओं का कहना है उम्र ज्यादा होने की वजह से एसके बग्गा ने किया था चुनाव लड़ने से मना ।