कश्मीर में शिवरात्रि को हेराथ' या 'हेरथ भी कहते है।

इस प्रकार शिवरात्रि का अर्थ होता है।

वह रात्रि जो आनंद प्रदायिनी है।

जिसका शिव के साथ विशेष संबंध है।

फाल्गुन कृष्ण चतुर्दशी को शिव की पूजा की जाती है।

महारात्रि को शिव की पूजा करना सचमुच एक महाव्रत है।

महाशिवराशि शिव और मां पार्वती के मिलन का दिन माना जाता है।

इस दिन शिवजी ने वैराग्य छोड़कर गृहस्थ जीवन में प्रवेश किया था।