Rajasthan News : इस साल बीजेपी सरकार ने हिन्दू कैलेंडर के अनुसार चैत्र शुक्ल प्रतिपदा यानि 30 मार्च को राजस्थान दिवस मानाने का निर्णय लिया हैं। इस अवसर के चलते 6 दिनों तक लगातार कार्यक्रम आयोजित होंगे। जिसकी शुरुआत बाड़मेर में 25 मार्च को महिला सम्मलेन से की गई। इसी पहल में मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा आज भरतपुर में अलग -अलग कल्याणकारी योजनाओ का शुभारम्भ करेंगे। भरतपुर जाने से पहले मुख्यमंत्री ने जवाहर सर्किल पर 150 नए पुलिस वाहनों का लोकार्पण किया। भरतपुर में अन्त्योदय कल्याण समारोह में मुख्यमंत्री गरीब, घुमंतू, दिव्यांगजन और निर्माण श्रमिकों के लिए कई महत्वपूर्ण घोषणाएं करेंगे।
सीएम की घोषणाओं में कई महत्वपूर्ण योजनाएं शामिल हैं। जिनमे 91 हजार निर्माण श्रमिकों को ₹100 करोड़ का डीबीटी ट्रांसफर, डांग , मगरा और मेवात क्षेत्रों के लिए 300 रूपये करोड़ का राशि का ट्रांसफर , वर्क पोर्टल और ई-वर्क मोबाइल ऐप की लॉन्चिंग, स्वामित्व योजना के अंतर्गत 3 हजार पट्टों का वितरण, 311 लोगों को डेयरी बूथ का आवंटन, और 50 लाभार्थियों को माटीकला बोर्ड द्वारा विद्युत चालित चाक का वितरण।
इसके साथ ही दिव्यांगों के लिएअवसर नीति का प्रकाशन, गरीब मुक्त ग्राम योजना, घुमंतू सशक्तिकरण योजना, पीएम सूर्यघर मुफ्त बिजली योजना के तहत 150 यूनिट मुफ्त बिजली का नया पैकेज, नेत्र वाउचर स्कीम, विधायक जन सुनवाई केंद्र के दिशा-निर्देश जारी किए गए हैं।