ACP Pradyuman Farewell in CID TV Show: टीवी के सबसे चर्चित सीरियल CID में ACP प्रद्यूमन को कौन नहीं जानता है। ये एक ऐसा किरदार है, जो बहुत लम्बे समय से इस शो की जान है। ACP के किरदार में एक्टर शिवाजी साटम को लोग देखना पसंद करते है। ACP प्रद्यूमन CID शो की पहचान है। उनके किरदार के बिना इस शो की कल्पना भी नहीं की सकती है। CID का नया सीजन हाल ही में नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम हो रहा है। लेकिन एक बुरी खबर है।
खबर ये है कि, अब CID टीवी शो में ACP प्रद्युमन का किरदार निभाने वाले अभिनेता शिवाजी साटम कभी नहीं दिखाई देंगे। इस खबर को खुद अभिनेता ने भी कंफर्म कर दिया है। बताया जा रहा कि, CID से शिवाजी साटम के किरदार ACP प्रद्यूमन की मौत होने जा रही है। इस बार ये किरदार हमेशा के लिए शो से बाहर जा सकता है। खबरों से पता चल रहा है कि, शिवाजी साटम शो छोड़ रहे है, इसलिए उनके किरदार को जल्द खत्म करने की प्लानिंग है।
कैसे होगी ACP प्रद्यूमन की मौत
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, सीरियल में खूंखार आतंकवादी का रोल निभाने वाले एक्टर तिगमांशू धुलिया का किरदार एक ऐसा बॉम्ब ब्लास्ट प्लान करेगा, जिसमे CID के सभी लोग बच जायेगे और ACP प्रद्यूमन की मौत हो जाएगी। खबरों के मुताबिक इस एपिसोड की शूटिंग हो चुकी है।
पहले भी हो चुकी कई किरदारों की मौत
यह पहली बार नहीं होगा, जब CID किरदार की मौत को सीरियल में दिखाया जाएगा। इससे पहले भी कई किरदारों को मारा जा चुका है, लेकिन वो बाद में वापस आ जाते है। लेकिन ACP प्रद्यूमन के किरदार की वापसी होगी या फिर नहीं? ये तो इसी बात पर डिपेंड करेगा कि इस ट्रैक के ऑन एयर होने के बाद फैंस इसे कैसा रिस्पॉन्स देते है। खैर एक इंटरव्यू में खुद शिवाजी साटम परिवार को समय देने के लिए शो छोड़ने की बात कह चुके है।